Vayam Bharat

चंदौली: 15 गोवंश के साथ तस्करों की साजिश नाकाम, ट्रक बरामद

चंदौली: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे गोवंश तस्करी रोकथाम अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गोधना चौराहे के पास बैरिकेड लगाकर चेकिंग के दौरान 15 गोवंश लदे ट्रक (UP 15 HT 7234) को बरामद किया.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सिंधीताली पुल एनएच-19 पर एक ट्रक को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया, जब ट्रक की तलाशी ली गई, तो उसमें 14 जीवित बैल और 1 मृत बैल सहित कुल 15 गोवंश पाए गए. हालांकि, ट्रक का चालक और अन्य तस्कर मौके से फरार हो गए. ट्रक को जब्त कर पुलिस ने गोवंश तस्करी में शामिल अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, थाना अलीनगर में गोवध निवारण अधिनियम की धारा 3/5ए/5बी/8, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 और धारा 325 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है.

पुलिस का कहना है कि, तस्कर गोवंशों को वध के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. इस मामले में फरार आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस अधीक्षक ने इसे अभियान की बड़ी सफलता बताते हुए तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का भरोसा दिलाया है.

Advertisements