प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के भारत मंडपम में ग्लोबल व्हीकल एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमारा ध्यान ऑटो इंडस्ट्री के लिए नए अवसरों को खोलने पर है. उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर का भविष्य भारत से जुड़ा है. पिछले एक साल में 2.5 करोड़ वाहनों की बिक्री और चार साल में 36 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इस बात की पुष्टि करता है.
पीएममोदी ने कहा कि भारत ऑटो सेक्टर में आगे बढ़ने और भविष्य संवारने को इच्छुक इन्वेस्टर्स के लिए एक प्रमुख ठिकाना बन गया है. बता दें कि इस साल प्रदर्शनी तीन स्थानों दिल्ली में भारत मंडपम और यशोभूमि, इनके अलावा ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एवं मार्ट में आयोजित की जा रही है. प्रदर्शनी में वाहन, स्पेयर पार्ट्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े 100 से अधिक नए पोडक्ट पेश किए जाने की उम्मीद है.
ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में भविष्य
वाहनों की यह प्रदर्शनी 17 से 22 जनवरी तक चलेगी. इसमें एक ही छत के नीचे अलग-अलग प्रकार के वाहनों के साथ-साथ गाड़ियों से जुड़ी हर चीज देखने को मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री इनोवेशन और टेक्नोलॉजी से प्रेरित है और इस क्षेत्र का भविष्य पूर्व, एशिया और भारत से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि भारत उन सभी इन्वेस्टर्स के लिए एक बेहतरीन स्थान है जो ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में अपना भविष्य तलाश रहे हैं.
संभव सहयोग देगी सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार हर संभव सहयोग दे रही है और सभी को मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया पहल ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के विकास में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. मेक इन इंडिया पहल को पीएलआई (उत्पादन संबंधी प्रोत्साहन) योजना से भी बढ़ावा मिला. इससे इस क्षेत्र में 2.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री में मदद मिली है. इस योजना से इस सेक्टर में प्रत्यक्ष रूप से 1.5 लाख से अधिक नौकरियां मिली हैं.
भारत के ऑटो सेक्टर में बदलाव
उन्होंने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं तथा युवाओं की ऊर्जा से प्रेरित होकर भारत का ऑटो सेक्टर अभूतपूर्व बदलाव देख रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल भारत के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और निर्यात भी बढ़ा है. भारत में हर साल बिकने वाली कारों की संख्या कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है. हर साल करीब 2.5 करोड़ कारों की बिक्री भारत में लगातार बढ़ती मांग को बताती है.
भारत में ऑटो सेक्टर का भविष्य
भारत वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और तीसरा सबसे बड़ा यात्री वाहन बाजार है. पीएम ने कहा कि जैसे-जैसे भारत ग्लोबली शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की ओर बढ़ रहा है. देश के ऑटोमोटिव मार्केट में अभूतपूर्व परिवर्तन और विस्तार देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत में ऑटो सेक्टर के भविष्य को कई फैक्टर संचालित करते हैं, जिनमें देश की बड़ी युवा आबादी, बढ़ता मध्यम वर्ग, तेजी से शहरीकरण, आधुनिक बुनियादी ढांचे का विकास और मेक इन इंडिया पहल के जरिये किफायती वाहन शामिल हैं.
रतन टाटा और ओसामु सुजुकी को किया याद
पीएम मोदी ने इस मौके पर रतन टाटा और ओसामु सुजुकी को याद किया और कहा कि भारतीय मोटर वाहन क्षेत्र के वृद्धि के साथ-साथ भारत के मध्यम वर्ग परिवारों के सपनों को पूरा करने में इन दोनों दिग्गजों का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी विरासत भारत के पूरे परिवहन क्षेत्र को प्रेरित करती रहेगी.
इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इस प्रदशर्नी के माध्यम से भारत दुनिया के सामने अपनी कहानी बयां कर रहा है. इससे देश में निवेश बढ़ेगा तथा व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया का प्रतीक बनकर उभरा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनोहर लाल, एच डी कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी और हरदीप सिंह पुरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.