तलाक की अफवाहों पर बराक ओबामा ने तोड़ी चुप्पी, पत्नी मिशेल के लिए लिखा खास संदेश”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा को दुनिया के सबसे प्यारे कपल के तौर पर देखा जाता है. वो जोड़ी जिसे देखने के बाद हर कोई उत्साह से भर उठता है. लेकिन इस जोड़ी को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर धड़ल्ले से वायरल हो रही है. खबर ये कि बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. बराक और मिशेल हालात तलाक तक पहुंच गए हैं. लेकिन बराक ओबामा ने इन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

सोशल मीडिया में चल रहीं खबरों को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अफवाह साबित कर दिया है. एक पोस्ट के जरिए ओबामा ने बता दिया उनका और मिशेल का रिश्ता बहुत मजबूत है.

मीडिया में चल रही खबरों के बाद बराक ओबामा की पोस्ट

बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा का 17 जनवरी को जन्मदिन था. इस बीच दोनों के तलाक की खबरें भी थीं. जिसका जवाब देने के लिए बराक ओबामा यही दिन सबसे सही लगा. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए मिशेल को जन्मदिन की बधाई दी, और मीडिया में चल रहीं खबरों का जवाब भी दे दिया.

ओबामा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई मेरी जिंदगी के प्यार, इसके साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की है.जिसमें कपल डिनर करते हुए नजर आ रहा है

उन्होंने आगे लिखा कि तुमने मेरी जिंदगी के हर खाली कमरे को भर दिया, जिसमें सबकुछ है. तुम ऐसा करते हुए हमेशा बहुत अच्छी लगती हो, मैं बहुत किस्मत वाला हूं कि तुम्हारे साथ जीवन सभी काम करने में सक्षम हूं माय लव. इस पोस्ट के बाद ओबामा ने बता दिया कि उनका रिश्ता बहुत मजबूत है.

मिशेल ने ऐसे किया रिएक्ट

ओबामा की पोस्ट के बाद मिशेल ने भी इस पर रियेक्ट किया. मिशेल ने पोस्ट को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘लव यू, हनी!’ मिशेल 61 साल की हो चुकी हैं. निजी कारणों के कारण वे 9 जनवरी को पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं थीं.

 

Advertisements
Advertisement