Vayam Bharat

छतरपुर: राजस्थान की दो महिलाएं करतीं थी बागेश्वर धाम में चेन स्नेचिंग, दोनों हुईं गिरफ्तार

Madhya Pradesh: छतरपुर जिले का प्रसिद्ध बागेश्वर धाम यूं तो करोडों लोगों की आस्था का केंद्र है, देश -दुनिया से लोग यहां बालाजी के दर्शन करने आते हैं, वहीं पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारी दरबार में भी शामिल होते हैं, लेकिन कुछ लोग यहां पर अपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम देते हैं ,ऐसी ही दो राजस्थानी महिलाओं को चेन स्नेचिंग करते हुए पकड़ा गया है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

थाना बमीठा में फरियादिया माया पाटीदार पत्नी माखन सिंह पाटीदार निवासी ग्राम भीलखेडी थाना शुजालपुर जिला शाजापुर म.प्र. ने रिपोर्ट लिखाई की उनके साथ धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम में चैन स्नैचिंग हुई है, रिपोर्ट पर बमीठा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. पुलिस टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर क्षेत्र में भ्रमण करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्र की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. फरियादिया द्वारा बताए गए हुलिया, एकत्रित साक्ष्य के आधार पर 2 संदेही महिलाओं से पूछताछ की गई. संदेही महिला द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को स्वीकार किया गया. स्नैचिंग की गई सोने की चेन कीमत करीब 90 हजार रुपए बरामद की गई. स्नैचिंग करने वाली दो महिला आरोपी लक्ष्मी फूलमाली पति मनोज फूलमाली उम्र 26 साल निवासी कच्ची बस्ती रंजीतनगर जिला भरतपुर राजस्थान एवम ममता कुमारी पति सूबेदार सिंह उम्र 35 साल निवासी कच्ची बस्ती रंजीतनगर जिला भरतपुर राजस्थान को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजनगर मे पेश किया गया है.

इस कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो शशांक जैन के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, चौकी प्रभारी बागेश्वर धाम उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव, उनि हरदेव सिंह, सउनि अशोक शर्मा, सउनि कमलेश द्विवेदी, प्र आर राजेश पटेल, प्र आर रामकृपाल शर्मा, आर. उदयवीर, म. आर ज्योति सिंह, म. आर सपना साहू, नगरसैनिक बृजबिहारी दुवे की अहम भूमिका रही.

Advertisements