एक केले की कीमत 100 रुपए… सुनकर कई सवाल मन में आ रहे होंगे, कि इस केले में ऐसा क्या है? क्योंकि भारत में आमतौर पर एक केले की कीमत 5 रुपए है, इसकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा कम हो सकती है. लेकिन, इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो में एक केले की कीमत 100 रुपए बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो हैदराबाद का है. इसमें केला बेचने वाला शख्स एक विदेशी शख्स से एक केले के लिए 100 रुपये लेता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में लोगों ने जब केले की कीमत सुनी तो किसी ने कमेंट में चुटकियां लीं, तो किसी ने ऐसा करना सही नहीं बताया.
दरअसल, माइकल नाम के एक शख्स ने केला बेचने वाले शख्स से पूछा कि केले की कीमत क्या है तो उसने कहा कि 10 डॉलर है. ऐसा सुनने के बाद लोगों ने कहा कि हैदराबाद में शायद विदेशियों के लिए एक दर्जन केले की कीमत 10 डॉलर तय की गई है, तभी एक केले की कीमत लगभग 100 रुपए हो सकती है. केले की कीमत पूछने वाला शख्स ह्यूग स्कॉटलैंड का रहने वाला है और इसने हैदराबाद का ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
भारत के अलग-अलग शहरों में घूम रहे ह्यूग
ह्यूग इस समय भारत के अलग-अलग शहरों में सफर कर रहे हैं. उन्होंने अब तक कई अलग-अलग भारतीय स्नैक्स का लुत्फ उठाया है. जिसमें वड़ा पाव, पाव भाजी, जलेबी से लेकर बहुत कुछ. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कई सारे वीडियो में उन्हें स्ट्रीट फ़ूड बेचने वालों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने भारतीय दुकानदारों से बातचीत में बेसिक हिंदी का इस्तेमाल किया है.
भारत के ज्यादातर दुकानदारों ने उनसे सामान की सही कीमत ली और तो और कुछ ने तो उन्हें मुफ़्त में भी चखने का सामान भी दिया. वहीं कुछ ने विदेशी से ज़्यादा पैसे लेने की कोशिश करते हैं. इनमें हैदराबाद में केले बेचने वाला एक ऐसा ही शख्स शामिल था, जिसने ह्यूग से एक केले के लिए लगभग 100 रुपए मांगने की कोशिश की.