बहराइच: यूपी के बहराइच जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम उर्रा के मजरा तमोलीपुरवा में तीन दिन पूर्व खेत में काम करते समय शाम 5 बजे तेंदुए ने हमला कर बालिका को मौत के घाट उतार दिया था. तेंदुए की हमले में बालिका की मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की गई. ग्रामीणों की मांग पर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेन्ज के वन कर्मियों ने घटनास्थल के समीप पिंजरा लगवाया था. पिंजरा लगने के तीसरे दिन आज बकरी के शिकार के लालच में तेंदुआ सुबह लगभग 7:20 बजे पिंजरे में कैद हो गया.
ककरहा रेंज के उर्रा ग्राम पंचायत के तमोलिन पुरवा गांव में करीब 2 दिन पहले बैजनाथ अपनी पत्नी और पुत्री 8 वर्षीय शालिनी के साथ खेत में गया हुआ था इसी दौरान गन्ने के खेत में बैठे तेंदुए ने उसकी बालिका पर हमला कर दिया और मौत के घाट उतार दिया था सूचना पाकर मौके पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी हीरालाल कनौजिया के साथ काफी संख्या में पुलिस बल भी पहुंचा था इसके पश्चात क्षेत्रीय ग्रामीण की मांग पर वन विभाग के द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था करीब 2 दिन के पश्चात वन विभाग को बड़ी कामयाबी मिली और तेंदुआ बकरी के शिकार के लालच में पिंजरे में कैद हो गया है.
क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक पिछले काफी समय से तेंदुए का आतंक फैला हुआ था अब जाकर उनको निजात मिली है. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंचे हैं और तेंदुए को रेंज कार्यालय ले जाया जा रहा है जहां पर उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.