फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत खागा थाना कोतवाली क्षेत्र ग्राम कोट गांव से राजकीय परिवहन निगम की बस फतेहपुर आ रही थीं इसी दौरान जैसे ही हाईवे नेशनल मार्ग पर बस पहुंची तभी बस से आगे की लपट निकलने लगी यह देखकर चालक पर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. गनीमत यह रही की बस में उस वक्त कोई भी सवारी सफर नहीं कर रही थीं. जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच बस पर लगी आग को बुझाया, चालक ने बताया कि, अचानक बस से आज की लपट निकलने लगी जिसे देखकर मौजूद परिचालक व चालक ने कूद कर जान बचाई. परिवहन विभाग के टेक्निकल टीम पहुंच आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.
वहां से गुजर रहे लोगों ने आग लगने का वीडियो बनाते देखे गए सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.