Left Banner
Right Banner

अमेठी: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कर्मचारी ने युवक से 8.5 लाख रुपये ठगे, पुलिस ने किया केस दर्ज

अमेठी : नौकरी दिलवाने के नाम पर सीडीओ कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी ने युवक से 8.50 लाख रुपये ठग लिए.पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की तो हरकत में आई पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अमेठी कोतवाली के नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक रायपुर फुलवारी निवासी अरविंद कुमार सरोज ने गत दिनों एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आवास विकास काॅलोनी निवासी सीडीओ कार्यालय में कार्यरत कर्मी राकेश सिंह पर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपये लेने का आरोप लगाया था. आरोप है कि इकरारनामा में कर्मी ने 2.25 लाख रुपये सीडीओ को घूस देने की बात भी कही है.आरोप है कि पूरे लेनदेन के दो चेक व वीडियो उसके मोबाइल में मौजूद हैं.

पीड़ित की शिकायत पर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बृहस्पतिवार रात केस दर्ज किया. एसएचओ बृजेश सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement