कोयंबटूर में PM मोदी के रोडशो को HC से मिली मंजूरी, प्रशासन ने अनुमति देने से किया था इनकार

तमिलनाडु के कोयंबटूर में होने वाले पीएम मोदी के रोड शो को मद्रास हाईकोर्ट ने हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही कोयंबटूर पुलिस को जरूरी निर्देश भी दिए हैं। न्यायाधीश एन आनंद वेंकटेश ने सशर्त इजाजत देने की बात कही। इससे पहले राज्य की पुलिस और प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

दरअसल, तमिलनाडु के कोयंबटूर में 18 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को स्थानीय प्रशासन ने इजाजत देने से इनकार कर दिया था। तमिलनाडु पुलिस ने कानून व्‍यवस्‍था संबंधी चिंता और परीक्षा के आयोजन का हवाला देकर रैली को अनुमति देने से इनकार कर दिया था. साथ ही पुलिस ने कहा था कि अन्‍य राजनीतिक दलों को भी इसी तरह से अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था.

Advertisements
Advertisement