मध्य प्रदेश : नोटों को डबल करने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का नीमच पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. महाराष्ट्र के मुरक्षदापुर वीरगाव निवासी भास्कर पांडुरंग नाईक को उसके मित्र के परिचित मनोज नाम के युवक ने बोला कि वह नीमच-मंदसौर के ऐसे लोगों को जानता है. जो राशि दो गुना कर देते हैं. यहीं से ठगी का खेल शुरू हुआ.
फरियादी को 10 लाख रुपए लेकर नीमच बुलाया गया. यहां उसे 4 लोग मिले उन्होंने रुपये 10 लाख लेकर कहा कि अभी केमिकल की मदद से दो गुना करते हैं. फिर उन्होंने अपने साथ लाए काले नोट दिखाए. उनमें से एक नोट निकालकर उसे साफ करके बाजार में चलाया. फरियादी को भरोसा हो गया तो उसे झांसा देकर रफूचक्कर हो गए. दरअसल टिंचर आयोडीन की मदद से वे अपने पास के नोट काले करके लाते, उनमें से एक नोट साफ करके दिखाते, वही काले नोट फरियादी के नोटों के साथ रखकर यह बताते कि नोट दो गुना हो गए.
बदमाशों ने ऐसी कई वारदातों को अंजाम दिया। फरियादी ने जब नीमच एसपी अंकित जायसवाल को घटना बताई तो साइबर सेल की मदद और शानदार पुलिसिंग के जरिये हतुनिया, नाहरगढ़, प्रतापगढ़ के 4 लोगों को धरदबोचा, उनके पास से 4 लाख रुपये, काले नोट के 10 बंडल, स्विफ्ट कार, 7 मोबाइल जब्त हुए. आरोपियों के नाम शेर बादशाह, बब्बर हुसैन, सुल्तान, राजेश जाट बताए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. साइबर और पुलिस टीम को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.