Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने सीओ कादीपुर विनय गौतम व थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मियों के लिए बनने वाले आवास का भूमिपूजन और शिलान्यास किया.
यहां उन्होंने सवा छह करोड़ की लागत से बनने वाले आवास को लेकर निर्माण एजेंसी के कर्मियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के निर्देश दिए, गोसाईगंज थाने के मूल भवन के पीछे इंस्पेक्टर, उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मियों के लिए 24 आवास का निर्माण किया जाना है, निर्माण कार्य की जिम्मेदारी यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौंपी गई है. निर्माण एजेंसी को जी-प्लस 6 श्रेणी के आवास का निर्माण 18 माह में पूरा करके पुलिस विभाग को हैंड ओवर करना है.
थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि, आवास बनने पुलिसकर्मियों को सहूलियत मिलेगी. इस मौके पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा, मुंशी अमित कुमार यादव सहित पुलिसकर्मी और निर्माण एजेंसी के कर्मी मौजूद रहे.