Vayam Bharat

Uttar Pradesh: बिजनौर की नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संभाला कार्यभार

 

Advertisement

बिजनौर: नवागत जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आज स्थानीय कोषागार पहुंचकर विधिवत रूप से अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया, पदभार ग्रहण करने से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद उन्होंने कोषागार के डबल लॉक कक्ष में पहुंचकर कार्यभार संभाला और संबंधित अभिलेखों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, न्यायिक अधिकारी श्रीमती वान्या सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी विजय शंकर तिवारी, डिप्टी कलेक्टर एवं सूचना अधिकारी आशुतोष जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर हर्ष चावला, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

जसजीत कौर ने अपनी प्राथमिकताओं में पारदर्शिता और जनहितकारी नीतियों को लागू करने पर जोर दिया, उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने का आह्वान किया ताकि जिले में विकास कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें.

Advertisements