Vayam Bharat

Bihar: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में 20 जनवरी को सुपौल आएंगे नीतीश, जाने मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सुपौल: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सोमवार यानि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल आएंगे। सीएम के आगमन को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल और वहां तक पहुंचने वाली सड़कों को सजाया-संवारा जा रहा है। जहां-जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होना है वहां के लोग अभी से उत्साहित हैं, मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 13422.75 लाख की योजनाओं का जहां उद्घाटन करेंगे वहीं 16384.54 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. 29807.29 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास से जिले के विकास काे जहां चार चांद लगेगा वहीं नाम के अनुरूप यह यात्रा प्रगति का प्रतीक बनेगी. जिलाधिकारी काैशल कुमार और पुलिस अधीक्षक शैशव यादव यात्रा की तैयारी में चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

Advertisement

प्रगति यात्रा के क्रम में सदर प्रखंड की बकौर पंचायत में मुख्यमंत्री पहला कदम रखेंगे। 10.55 बजे वे यहां पूर्वी कोसी तटबंध 72 किलोमीटर स्पर के निकट स्थित हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। यहां पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से 11 बजे इस पंचायत के वार्ड नंबर 5 बिजलपुर पुनर्वास टोला के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां टोला भ्रमण के बाद आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण एवं घाट के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ, विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण एवं लाभुकों के बीच लाभ का वितरण करने के अलावा विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे 11.40 बजे हेलीकाप्टर से त्रिवेणीगंज के बघला के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां वे प्रस्तावित त्रिवेणीगंज बाइपास का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से पिपरा पहुंचेंगे.

यहां भी वे प्रस्तावित पिपरा बाइपास का निरीक्षण कर जिला मुख्यालय स्थित सुधा डेयरी प्लांट के लिए रवाना होंगे. यहां वे डेयरी के विस्तारीकृत डेयरी संयंत्र का शुभारंभ करेंगे. 1 बजे मुख्यमंत्री का काफिला नवनिर्मित टाउन हाल के लिए प्रस्थान करेगा. टाउन हाल के उद्घाटन के बाद नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा. विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा नगर परिषद द्वारा जीर्णोद्धार किए गए तालाब का अवलोकन किया जाएगा. यहां से सीएम जिला अतिथि गृह जाएंगे. 2.5 बजे वे समाहरणालय पहुंचेंगे, समाहरणालय परिसर में तालाब का जीर्णोद्धार का निरीक्षण करने के बाद जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग लेंगे. 3.5 बजे वे स्थानीय आइटीआइ कालेज स्थित हेलीपैड से हेलीकाप्टर से पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा से उम्मीदों का संसार सज गया है. त्रिवेणीगंज व पिपरा को जहां जाम से मुक्ति के लिए बाइपास मिल रहा है.

वहीं सिमराही बाजार में एनएच 106 पर फ्लाई ओवर के निर्माण की स्वीकृति की प्रबल संभावना है. गजना का जीर्णोद्धार, सुरसर का पुनर्स्थापन, तिल्हेश्वर नाथ महादेव मंदिर जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण,कैलाशपुरी मेला को राजकीय दर्जा उम्मीदों की अव्वल सूची में शामिल है.

Advertisements