लखीमपुर खीरी: फैमिली आईडी में लापरवाही पर 15 बीडीओ को नोटिस, सुधार नहीं हुआ तो होगी कड़ी कार्रवाई

लखीमपुर खीरी : फैमिली आईडी में लापरवाही बरतने वाले जिले के 15 खंड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं. साथ ही चेतावनी दी है कि काम में सुधार लाएं, नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. खंड विकास अधिकारी फैमिली आईडी के आवेदनों के निस्तारित में लापरवाही बरत रहे हैं. सबसे ज्यादा फूलबहेड़ बीडीओ की स्थिति खराब है.

जिले में 1.35 लाख फैमिली आईडी बनाने का लक्ष्य दिया. फैमिली आईडी बनाने का काम काफी धीमा चल रहा है. फैमिली आईडी में लापरवाही बरतने पर 15 बीडीओ को चेतावनी की नोटिस जारी की गई है. एक परिवार-एक पहचान को लेकर सीएम डैशबोर्ड पर इसकी मॉनीटरिंग होती है. मौजूदा समय में खंड विकास अधिकारी फैमिली आईडी के आवेदनों के निस्तारण में रुचि नहीं ले रहे हैं. जिम्मेदारी में लापरवाही के चलते आम जन मानस को परेशानी हो रही है. वही सीएम डैश बोर्ड पर भी जिले की रैंकिंग में गिरावट आई है.

 जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

आंकड़ों पर नजर डाले तो फूलबेहड़ में 98 आवेदन लंबित हैं. नगर पालिका व नगर पंचायतों में धौरहरा में 49, बिजुआ में 66, कुंभी गोला में 51, लखीमपुर में 62, मितौली में 58 मोहम्मदी में 60, निघासन में 87, पलिया में 65 पसगवां में 36, रमियाबेहड़ में 33 आवेदन लंबित हैं.

Advertisements
Advertisement