Vayam Bharat

मिर्ज़ापुर : ओवरटेक करने के चक्कर में अंगूर से लदा ट्रक पलटा, चालक-परिचालक हुए घायल…

 

Advertisement

 

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के मिर्जापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित बामी गांव में शनिवार दोपहर एक अंगूर लदा ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे फोर लेन सड़क के एक तरफ का आवागमन बाधित रहा है. संजोग ठीक था कि चालक सहचालक व एक युवक बाल-बाल बच गए. अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत फोरलेन सड़क पर एक ट्रक महाराष्ट्र के सांगली से अंगूर लादकर बंगाल जा रहा था, कि बामी गांव में ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक रोड पर पलट गया. जिससे अंगूर रोड पर बिखर गया तथा आवागमन अवरुद्ध हो गया.

 

चालक राजेश पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल रावत 41 वर्ष निवासी मऊगंज रीवा मध्य प्रदेश व सहचालक मिंटू रावत 19 वर्ष निवासी सीतापुर देवतालाब ने बताया कि महाराष्ट्र के सांगली से अंगूर लादकर बंगाल जा रहा था तभी ओवरटेक करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया. वहीं ट्रक में सवार शनि रावत भी बाल बाल बच गया. सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी लहंगपुर विजय कुमार राय मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ट्रक पलटने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

Advertisements