Vayam Bharat

IND vs ENG 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषित, जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस, हर्षित राणा भी स्क्वॉड में

India vs England ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. 18 जनवरी को मुंबई में रोहित शर्मा और अजीत अगकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके टीम का ऐलान किया. इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में लगभग वही खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेना है. वनडे सीरीज के लिए बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनके खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा. ऐसे में हर्षित राणा को भी स्क्वॉड में मौका मिला है.

Advertisement

बुमराह पर अगरकर ने दिया ये अपडेट

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बुमराह को लेकर कहा, ‘बुमराह को पांच हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया है. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर अपडेट देगी. उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद वह ठीक हो जाएंगे. फिलहाल इस टीम में करुण नायर का जगह बना पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन उन प्रदर्शनों पर निश्चित रूप से ध्यान दिया जाएगा.’

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह**, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा.

बता दें कि भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. चैम्पियंस ट्रॉफी भी वनडे फॉर्मेट में होगी. ऐसे में यह सीरीज दोनों टीमों के लिए एक प्रैक्टिस के तौर पर होने वाली है. सीरीज का पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में होगा.

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

Advertisements