Madhya Pradesh: सीधी जिले में निरंतर कार्यवाही का दौर जारी है अवैध रेत उत्खनन करते एक बार फिर से ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया है मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी मामले को गंभीरता से लेते हुए चुरहट पुलिस ने कार्यवाही की और ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के ग्राम मिसिरगवा से निकलकर सामने आ रहा है जहां चुरहट पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, एक ट्रैक्टर वाहन रेत चोरी कर अवैध परिवहन कर रहा है सूचना पर चुरहट पुलिस ने टीम का गठन किया और मौके से रवाना किया जहां ट्रैक्टर वाहन को जप्त किया गया और कार्यवाही की गई है.
इस पूरे मामले पर चुरहट पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही की है ट्रैक्टर चालक का नाम पता पूछने पर भानू उर्फ आशीष पटेल बताया गया है जानकारी के मुताबिक 303 (2) 317 (5)बीएनएस 4/21 खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.
चुरहट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा के द्वारा आज शनिवार के दिन जानकारी देकर बताया गया है कि, खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई और ट्रैक्टर वाहन को टाली के साथ जप्त किया गया है.