Vayam Bharat

इंदौर: अगले सप्ताह ठंड से मिलेगी राहत, 22 जनवरी से फिर बढ़ेगा सर्दी का असर..

पिछले दिन दिनों सर्दी का तेज असर देख रहे शहरवासियों को आगामी सप्ताह में ठंड से हल्की राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण हवाओं का रुख बदलेगा।

Advertisement

इसके कारण आगामी दो से तीन दिन तक तीव्र ठंड से राहत भरे रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने बाद ही सप्ताह के अंत में सर्दी का असर बढ़ेगा।

हालांकि सप्ताह में सुबह के समय धुंध व कोहरे की स्थिति दिखाई देगी। वही दोपहर में धूप निकलने के कारण शहरवासियों को दिन में तीव्र ठंडक से राहत मिलेगी।

ऐसा रहेगा मौसम का हाल

  • भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान व पाकिस्तान के ऊपर बना हुआ है।
  • इसके बाद 22 जनवरी को भी एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इनके असर से अभी चार से पांच दिन तक हवाओं का रुख दिन में दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी रहने की संभावना हैं।
  • इस वजह से शहवावासियों को सर्दी से राहत मिलेगी। चिकित्सकों के मुताबिक बदलते मौसम में शहरवासियों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरुरत है।
  • घर से बाहर निकलते समय शहरवासी गर्म कपड़े पहने। घर पर बना हुआ पौष्टिक भोजन का सेवन करे।

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

  • 19 जनवरी 23 डिग्री 13 डिग्री
  • 20 जनवरी 24 डिग्री 13 डिग्री
  • 21 जनवरी 24 डिग्री 12 डिग्री
  • 22 जनवरी 24 डिग्री 12 डिग्री
  • 23 जनवरी 24 डिग्री 12 डिग्री
  • 24 जनवरी 22 डिग्री 11 डिग्री
  • 25 जनवरी 22 डिग्री 11 डिग्री
Advertisements