Vayam Bharat

रहस्य और रिश्तों के ताने-बाने से सजी ‘ईरानी चाय’, सस्पेंस भरे अंत ने चौंकाया..

जागरण फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन की शुरुआत मनोज श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘ईरानी चाय’ के प्रदर्शन के साथ हुई। फिल्म के शीर्षक ने दर्शकों के मन में एक जिज्ञासा उत्पन्न कर दी थी कि शायद यह ईरानी पृष्ठभूमि और कलाकारों से सजी फिल्म होगी।

Advertisement

हालांकि मुख्य पात्र अभिनेत्री मोझगन तारानेह को छोड़कर फिल्म के अन्य सभी कलाकार भारतीय सिनेमा के जाने-माने चेहरे हैं। मोझगन ने फिल्म में यास्मीन नामक एक जटिल और रहस्यमयी युवती का किरदार निभाया है।

भारत आकर वेश्यावृत्ति के दलदल में फंस जाती है अभिनेत्री

‘ईरानी चाय’ की कहानी यास्मीन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ईरान से भारत एक खास मकसद से आती है। उसके बीमार पिता की अंतिम इच्छा है कि वह एक अभिनेत्री बने, लेकिन भारत में उसका सामना एक कड़वी सच्चाई से होता है और वह वेश्यावृत्ति के दलदल में फंस जाती है।

तिजोरी में रखे खजाने का रहस्य

एक रात उसे पता चलता है कि उसके चार नियमित ग्राहक दरअसल एक आपराधिक साजिश में शामिल हैं, जिनमें से एक के पास एक तिजोरी में बड़ी मात्रा में धन छिपा है। अपने पिता के इलाज के लिए बेताब यास्मीन उस धन को हासिल करने की एक खतरनाक योजना बनाती है। उसकी यह तलाश उसे रहस्यों और धोखे के एक जाल में उलझा देती है।

चाय की चुस्की के साथ थ्रीलर कहानियां

फिल्म के केंद्र में ईरानी चाय की रस्म है। हर रात, जब यास्मीन के घर ये पुरुष आते हैं, तो वह उन्हें ईरानी चाय परोसती है। चाय की हर चुस्की के साथ वे अपनी कहानियां सुनाते हैं, जो धीरे-धीरे एक-दूसरे से जुड़ती हुई एक पेचीदा कहानी का रूप लेती हैं।

रहस्य और रोमांच से भरी फिल्म

फिल्म में करोड़ों रुपये की एक ऐसी राशि का भी ज़िक्र है, जिसे एक भ्रष्ट पुलिस अधिकारी ने किसी से जब्त किया था। आखिरकार यास्मीन अपनी चतुराई और दृढ़ संकल्प से इस राशि को हासिल करने में सफल होती है और अपने पिता के इलाज के लिए ईरान लौट जाती है।

दर्शकों से खचाखच भरे हाल में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जहां दो घंटे तक दर्शक रहस्य और रोमांच से बंधे रहे। फिल्म के अंत में दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से फिल्म की सराहना की।

इन कलाकारों ने निभाया है किरदार

फिल्म में गोविंद नामदेव, ज़ाकिर हुसैन, अखिलेश मिश्रा, अनंत महादेवन और अनंग देसाई जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं, जिन्होंने अपने सशक्त अभिनय से फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है। ‘ईरानी चाय’ एक मनोरंजक थ्रिलर है, जो रिश्तों, धोखे और मानवीय भावनाओं की गहराई में उतरती है।

Advertisements