Uttar Pradesh: सहारनपुर में विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, गाड़ियों में की गई तोड़फोड़, कई घायल

Uttar Pradesh: सहारनपुर देवबंद में मुजफ्फरनगर मार्ग के तल्हेड़ी चुंगी पर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई है. जिसमें कई लोगों के घायल हो गये. जबकि कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है. विवाद का कारण एक जमीन बताई जा रही है.

एसपी देहात पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं आज दोपहर हाइवे स्थित तल्हेड़ी चुंगी पर दो पक्षों के बीच विवादित भूमि को लेकर टकराव हो गया. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. जिसमें तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक पक्ष मिरगपुर जबकि दूसरा पक्ष वाल्मीकि बस्ती का हैं, कहा जा रहा है मिरगपुर गांव के कुछ लोग तल्हेड़ी चुंगी पर स्थित कुछ दुकानों की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे. जानकारी करने पर दूसरा पक्ष वहां पहुंचा जिसका विरोध किया गया. जिसको लेकर उनके बीच फायरिंग हो गई. इतना ही नही कई कारों मर भी तोड़फोड़ की गई है.

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और एसपी देहात सागर जैन फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को संभाला, दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के कारण हाइवे पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement