यूपी के फतेहपुर जनपद के अंतर्गत थाना कल्याणपुर नेशनल हाईवे मार्ग में प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका दोपहर लगभग ढाई बजे घर जाने के लिए बस पकड़ने हेतु रोड क्रॉस कर रही थी इस दौरान उधर से गुजर रहे एक पिकअप की चपेट में आ गई, जिससे पिकअप लगभग 50 मीटर तक शिक्षिका को घसीटते हुए ले गया जैसे ही आसपास के लोगों ने घटना देख अवाक रह गए हैं वहां से गुजर रहे व्यापारी विजय सिंह मरणासन्न अवस्था में अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित करार दिया.
जानकारी के अनुसार श्याम नगर निवासी शिक्षिका संगीता त्रिवेदी प्राथमिक विद्यालय मायाराम खेड़ा की शिक्षिका थी जो विद्यालय छुट्टी होने के उपरांत अपने घर कानपुर जाने हेतु हाइवे रोड़ क्रास कर रही थी इस दौरान तेज रफ्तार में एक पिकप ने उन्हें रौंद दिया घटना पास के लगे एक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई.
सूचना पाकर थाना कल्याणपुर अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए पिकप तथा चालक की तलाश में जुट गए परिजनों के मुताबिक संगीता त्रिवेदी के पति शिवांशु त्रिवेदी कल्याणपुर इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं. मृतका के दो बच्चे तेजस और राज है। सूचना पाकर परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए . थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि, अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई तहरीर प्राप्त होते ही विधि कार्रवाई की जाएगी.