Vayam Bharat

जशपुर: गेंदा फूलों की महक से बदली लक्ष्मण कुमार की जिंदगी, बागवानी करने में उद्यानिकी विभाग से मिली सहायता

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए धान के साथ अन्य फसलों को लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. उद्यानिकी विभाग जशपुर ने किसानों को अच्छी फसल लेने के लिए तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया. ताकि किसान पारंपरिक खेती के साथ-साथ अन्य फसल और उन्नत पुष्प उत्पादन ले सके.

Advertisement

इसी कड़ी में कांसाबेल विकासखण्ड के ग्राम हथगड़ा निवासी लक्ष्मण कुमार बंजारा को विभाग ने पुष्प उत्पादन के महत्व और मार्गदर्शन दिया. बंजारा का परिवार पहले से ही परम्परागत खेती करते थे. जिससे बहुत ही कम आय होता था.

किसान ने बताया कि उद्यानिकी विभाग ने उन्हें पुष्प उत्पादन के महत्व एवं लाभ के विषय तकनीकी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया एवं स्वयं के साधन से अपने बाड़ी में गेंदा पौध रोपण किया था. समय-समय पर उद्यानिकी विभाग के सलाह द्वारा गेंदा की उन्नत खेती किया गया और लक्ष्मण आज खेती करके संतुष्ट हैं.

किसान ने भविष्य में उन्नत पुष्प उत्पादन करके अपने वार्षिक आय में बढ़ोतरी करने की बात कही.

ग्राम हथगड़ा क्षेत्र के अन्य कृषक ड्रीप एवं मल्चिंग खेती करने की इच्छा जाहिर की है. कृषक धान ही लगाने में अधिक रूचि लेते थे. लेकिन अब लक्ष्मण कुमार बंजारा की बागवानी देखकर अन्य किसान भी फूलों की खेती में रूचि ले रहे हैं.

Advertisements