सैफ अली खान पर हमले का बांग्लादेश कनेक्शन सामने आया है. मुंबई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित गेडाम ने बताया कि आरोपी के बांग्लादेशी होने का शक है. आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है. वह 30 साल का है. आरोपी चोरी के इरादे से सैफ के घर में घुसा था.
Advertisement
शहजाद के अवैध घुसपैठिए होने का शक है. पहचान छिपाने के लिए उसने कई नाम बदले. वह पहचान छिपाने के लिए विजय दास के नाम से रह रहा था. आरोपी के पास कोई भारतीय दस्तावेज नहीं है. वह अवैध तरीके से भारत में घुसा. वह पब में हाउसकीपिंग का काम करता था. डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करेंगे.
Advertisements