इटावा/भरथना: कोतवाली क्षेत्र के बिजली घर के समीप स्थित देवांश हॉस्पिटल में देर रात एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. मृतका की पहचान ग्राम गुरैया वरहो निवासी अनुराग की पत्नी रश्मि (26) के रूप में हुई है. परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
परिजनों का आरोप है कि रश्मि को प्रसव पीड़ा होने पर देवांश हॉस्पिटल ले जाया गया था. जहां ऑपरेशन के बाद उसने एक बच्चे को जन्म दिया. हालांकि, कुछ समय बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और अस्पताल ने उसे आगरा रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति अनुराग ने बताया कि अस्पताल ने खून की मांग की थी और उन्होंने खून भी दिया था.
लेकिन अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की जान चली गई. मृतका के ससुर मुरलीधर ने भी अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल कर्मचारियों ने उनकी बहू को जबरदस्ती मृत अवस्था में आगरा ले गए. सूचना मिलने पर भरथना कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.