हादसे से दहला मीरखपुर! हाई टेंशन तार की चपेट में आकर दो भाइयों की मौत

जसवंतनगर : क्षेत्र के ग्राम मीरखपुर पुठिया में शनिवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें अपनी फसल की रखवाली कर रहे दो सगे भाइयों की हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामोतार (63) और आशाराम (57), पुत्रगण गंगादीन, के रूप में हुई है.

बताया गया कि दोनों भाई खेत पर लगे ट्यूबवेल के समीप फसल की रखवाली कर रहे थे. इसी दौरान हाई टेंशन तार में करंट आ गया और रामोतार उसकी चपेट में आ गए. छोटे भाई आशाराम ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गए.

परिजनों ने तत्काल उन्हें सैफई पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.घटना पर विद्युत विभाग के एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि किसान भाई जानवरों से बचाव के लिए तार लगा रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ.

उन्होंने विभाग की किसी गलती से इनकार किया. इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस व प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं.इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मीरखपुर पुठिया में दो भाइयों को करंट लगा था जिन्हें इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजा था वहां के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जांच जारी है कि यह करंट कैसे लगा.

Advertisements
Advertisement