Vayam Bharat

बहराइच: बाघ के हमले से खौफ में बनकटी गांव: जंगल किनारे मिला किसान का क्षत-विक्षत शव

 

Advertisement

उत्तर प्रदेश :  बहराइच जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत रमपुरवा के बनकटी गांव में 55 वर्षीय ग्रामीण शिवधर चौहान को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया.घटना शनिवार की शाम की है, जब शिवधर खेत की रखवाली करने के लिए जंगल के किनारे गए थे.

लेकिन वह वापस नहीं लौटे तब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी लेकिन देर रात तक उनका कोई पता नहीं चल सका
रविवार को फिर परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की. रविवार सुबह जंगल के किनारे उनका क्षत-विक्षत शव मिला. ग्रामीणों ने बताया कि बाघ ने शिवधर के शरीर के कई हिस्सों को खा लिया था.

शव के बचे हुए हिस्सों को ग्रामीणों ने एकत्र किया मौक़े पर पहुंची सुजौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. यह घटना कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज की है, जहां पहले भी बाघों के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. लोग भयभीत हैं और जंगल के पास जाने से बच रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई करने और वन्यजीव प्रभाग के अधिकारियों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. बाघ के हमले से एक बार फिर से जंगलों के किनारे रहने वाले ग्रामीणों की सुरक्षा और वन्यजीवों के बीच तालमेल पर सवाल खड़े करती है.

प्रशासन को ऐसी घटनाओं पर सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है. क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर वन कर्मियों को भेजा जा रहा है ₹5000 की आर्थिक मदद दी जाएगी

Advertisements