मिर्ज़ापुर बनेगा टीबी मुक्त! सघन अभियान के तहत मरीजों को मिलेगा ₹1000 प्रतिमाह

 

मिर्ज़ापुर:  जनपद को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से वर्तमान समय में सघन टीबी अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया है, उक्त कार्यक्रम में हाई रिस्क एरिया जैसे ईट भट्ठा, मलिन बस्ती, क्रेशर प्लांट, जेल, आदि के साथ साथ साथ साठ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों एवं धूम्रपान सेवन करने वाले लोगों का स्क्रीनिंग करते हुए टीबी रोगियों को खोज कर उन्हें इलाज पर लाना मुख्य उद्देश्य है.

उपरोक्त अभियान को सफल बनाने हेतु जिले में कार्यरत सीएचओ, आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है. इनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों की खोज कर उन्हें इलाज सुविधा पर लाते हुए जनपद को टीबी मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

उक्त प्रयास के तहत 18 जनवरी 2025 को चुनार पीएचसी पर उपस्थित क्षेत्र की समस्त आशाओं को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा टीबी रोग के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकारी स्तर की सभी उपलब्ध सुविधाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा गया कि आप सभी अपने अधीनस्थों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कराते हुए टीबी रोगियों को खोज कर इलाज से जोड़ने का कार्य करें.

कहा गया कि उपरोक्त अभियान में स्वस्थ हुए टीबी मरीजों के बीच से टीबी चैंपियन का चयन करते हुए उन्हें अभियान से जोड़ने का दायित्व भी निभाएं, जिससे कि जनपद 2025 तक टीबी मुक्त जनपद के श्रेणी में आ सके और देश के माननीय प्रधानमंत्री का टीबी मुक्त देश का संकल्प साकार होता नजर आ सके.

यह भी बताया गया कि नवंबर 2025 से अब टीबी के मरीजों को प्रतिमाह ₹500 के स्थान पर ₹1000 खाते में दिया जा रहा है जो पूरे इलाज अवधि तक दिया जाएगा. कार्यक्रम में अखिलेश कुमार यादव, इफ्तिखार अहमद, सर्वेश कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement