मध्य प्रदेश : देवास के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार गली में चामुंडा ऑटो डील के सामने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान आनंद उर्फ छोटू कहार के रूप में हुई है. सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक विवाद आपसी लेन देन को लेकर हुआ, पहले आरोपियों ने तलवार से आनंद पर हमला किया और इसके बाद उसे गोली मार दी. गोली लगने से आनंद की मौके पर ही मौत हो गई.
आपको बतादे की घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल बन हुआ है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी लेन देन का प्रतीत हो रहा है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि विवाद किस कारण हुआ है फिलहाल जांच जारी है. घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है और वे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं.