Vayam Bharat

अमेठी: नवीनीकरण नोटिस का आवास विकास कालोनी में विरोध प्रदर्शन, सैकड़ों लोग हुए शामिल

Uttar Pradesh: अमेठी नगर पंचायत के तानाशाही रवैये से परेशान आवास विकास कालोनी के निवासियों ने आज कालोनी के दुर्गा मंदिर के पास बैठक की बैठक के साथ विरोध प्रदर्शन भी किया. बैठक में आवास विकास कालोनी ने रहने वाले सैकड़ो लोग शामिल हुए.नियमों को दरकिनार करते हुए अभी हाल ही में नगर पंचायत अमेठी द्वारा कालोनी वासियों को नोटिस जारी कर नवीनीकरण कराने का आदेश दिया गया है जिसे कालोनी वासियों ने अवैध और धन उगाही का तरीका बताया है.

Advertisement

दरअसल संगठित विकास योजना के तहत अमेठी शहर के सुल्तानपुर रोड पर 1988 में आवास विकास कालोनी की स्थापना हुई थी.इस कालोनी में छोटे बड़े तीन साइजों के 330 प्लाट लोगों को एलॉट किया गया.जिसमें सभी लोगों ने अपने आवास बनवा लिए.जो समय रहते अपना आवास नही बनवा पाए उसे नगर पंचायत ने लवने कब्जे में लेते हुए उस पर अपना बोर्ड लगा दिया.

नगर पंचायत अमेठी के अधीन इस कालोनी में प्लाट के साइजों के हिसाब से गृहकर लगता था लेकिन अचानक नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी कर उस कर को कई गुना बढ़ा दिया गया।इसके साथ ही नवीनीकरण कराने का नोटिस भी जारी किया गया. नोटिया जारी होते ही कालोनीवासियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद आज कालोनी ने सैकड़ो बाशिंदों ने दुर्गा मंदिर के पास बैठक की।बैठक में नगर पंचायत के तुगलगी फरमान का विरोध किया गया. कालोनी के रहने वाले दिलीप सिंह ने कहा कि पंचायत द्वारा नवीनीकरण कराने का नोटिस जारी किया गया है,जब हम इसकी जानकारी करने के लिए नगर पंचायत कार्यालय गई तो किसी प्रकार कोई जानकारी नही दी गई.

नगर पंचायत द्वारा अवैध वसूली का नोटिस जारी कर कालोनी वासियों में भय व्याप्त किया जा रहा है, क्योंकि नोटिस जारी करने का कोई औचित्य ही नही है नवीनीकरण का शुल्क कार्यालय द्वारा एक लाख रुपए बताया जा रहा है. इसी अवैध वसूली के विरोध में आज बैठक की गई है. कालोनी को फ्री होल्ड कराने के लिए हम लोग हाईकोर्ट जाएंगे.

वही कालोनी के रहने वाले अधिवक्ता डॉ संजय सिंह ने कहा कि, कालोनी के करीब तीन सौ लोगो को अनाधिकृत रूप से पुनर्नवीनीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसको पहले ही फ्री होल्ड किया जाना चाहिए था लेकिन नगर पंचायत द्वारा इसे नही किया गया, अब हम लोग हाईकोर्ट जाएंगे.

Advertisements