बेलगाम, कर्नाटक: कर्ज के बदले नाबालिग लड़कियों से जबरन शादी की बातें आपने कहानियों में जरूर सुनी होंगी. लेकिन आज के समय में ऐसी घटना हो जाए तो कोई भी चौंक जाएगा. कर्नाटक के बेलगाम जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने बीते दौर की उस खौफनाक हकीकत को सबके सामने ला दिया, जिसमें उधार पैसों के बदले बेटियां यौन शोषण का शिकार होती थीं. यह शॉकिंग मामला महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर के गृहनगर का है. सावदत्ती तालुक के एक गांव में एक अधेड़ शख्स ने 17 साल की नाबालिग को अगवा कर लिया. अगले दिन उसे बंधक बनाकर उससे शादी कर ली.
जानिए क्या है पूरा मामला
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बताया जा रहा है कि लड़की अपनी मां और चाचा के साथ रह रही थी. उसकी मां बेलगाम में एक हाउसमेड थी. चाचा अनागोला में चौकीदार का काम करता था. उसकी मां ने आरोपी शख्स से इलाज के लिए 50,000 रुपये का कर्ज लिया था. जिसके बदले में उसने अपने कानों के टॉप्स गिरवी रखे थे, ताकि उसकी बेटी की बीमारी का इलाज करा सकें और साथ ही उसकी भाभी की डिलीवरी हो सके.
जब लड़की की मां पैसे नहीं लौटा पाई तो आरोपी उसकी बेटी से शादी करने पर अड़ गया. हालांकि, लड़की की मां इस बात से सहमत नहीं थी. जिसके बाद 18 सितंबर 2024 को आरोपी ने लड़की को जबरन ऑटो में बैठाकर घर ले गया. और अगले दिन 19 सितंबर की सुबह उसे बंधक बनाकर शादी कर ली. इतना ही नहीं शादी के बाद लड़की को लगातार प्रताड़ित किया. उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
लड़की ने एक दिन हिम्मत दिखाते हुए बेलगाम के तिलकवाड़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद उसके पति, सास, ससुर और देवर पर POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आदमी और उसकी मां को हिरासत में ले लिया है और अपहृत लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. आगे की जांच अभी भी जारी है.