हरियाणा के फरीदाबाद में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां लाखों रुपये कीमत के सामान की चोरी की गई. यह सामान कोई कीमती धातु, जेवरात या कोई और चीज नहीं, बल्कि इंसान के सिर के बाल थे. फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना को लेकर पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज भी लगा है, जिसमें दो आरोपी बालों को चुराकर ले जाते नजर आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, फरीदाबाद से सेक्टर 17 थाना इलाके में रहने वाले रंजीत मंडल नाम के व्यक्ति ने मामले की शिकायत पुलिस से की. शिकायत में रंजीत ने कहा कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का रहने वाला है. पिछले काफी समय से वह फरीदाबाद के सेक्टर 16 इलाके के तहत गांव दौलताबाद में किराए पर रह रहा है. यहां वह इंसान के बालों का व्यापार करता है.
शिकायत में रंजीत ने कहा कि 14 जनवरी को उसने 5 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत से करीब 150 किलो बाल खरीदे थे. यह बाल अपने घर में ही रखे थे. इन्हीं बालों में उसने अपने 2 लाख 13 हजार रुपये भी छिपाकर रखे थे. पीड़ित का कहना है कि रात में चोर घर में घुस आए और बालों के 4 बोरे लेकर फरार हो गए, जिनका वजन करीब 110 किलो था.
रंजीत ने कहा कि बालों के उन्हीं बोरों में 2 लाख 13 हजार रुपये छिपाकर रख दिए थे. इस तरह करीब साढ़े 7 लाख रुपये से ज्यादा के सामान और कैश की चोरी हो गई. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दो आरोपी बालों के बोरे उठाकर ले जाते दिख रहे हैं. रंजीत मंडल की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है, आरोपी जल्दी ही गिरफ्त में होंगे.