Vayam Bharat

सीधी में चिकित्सा सेवा का नया दौर, उपमुख्यमंत्री ने शुरू किया 96 स्लाइस सीटी स्कैन

सीधी : जिले में उपमुख्यमंत्री का आगमन हुआ जहां पर उनके द्वारा सीधी हॉस्पिटल में लोगों किसी सुविधा को दृष्टि में रखते हुए आवश्यक उपकरण की सौगात दी है और इसका शुभारंभ किया गया है जिससे अब सीधी जिले की जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी और अब कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Advertisement

 

दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी जिले में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का आगमन हुआ उनके द्वारा सीधी हॉस्पिटल में 96 स्लाइस सीमेंस सीटी स्कैन का शुभारंभ किया गया जिससे अब लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी और लोगों को भटकने की भी जरूरत नहीं होगी. उनके द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिससे जिले की जनता को लाभ मिलेगा.

 

उप मुख्यमंत्री के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री के मनसा अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य प्रदेश सहित कई स्थानों पर चल रहा है जिससे लोगों को सुविधा देने का कार्य होगा इसी क्रम में उनके द्वारा सीधी जिले में सीटी स्कैन के साथ-साथ नर्सिंग केंद्र, नेचुरापैथी, आयुर्वेदा का शिलान्यास किया गया है.

 

बता दें की सीधी हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद अब जिले की जनता को आसानी से चिकित्सा सेवा मिल सकेगी और लोगों को लाभ भी मिल सकेगा उनके द्वारा इन सभी प्रकार की सुविधा सीधी हॉस्पिटल को उपलब्ध कराई गई है.

Advertisements