Vayam Bharat

‘इजरायल को मिली बंधकों की लिस्ट, गाजा में युद्ध विराम लागू हुआ’, पीएम नेतन्याहू का ऐलान

फिलिस्तीन के शहर गाजा में इजरायल के युद्ध पर विराम लग गया है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि गाजा में युद्ध विराम लागू हो गया है. नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि युद्ध विराम तीन घंटे देरी से लागू हुआ है, क्योंकि हमास ने बंधकों की लिस्ट सौंपने में देरी की. पीएम नेतन्याहू ने भी एक एक्स पोस्ट में बताया कि इजरायल को बंधकों की लिस्ट मिल गई है, और इसका सिक्योरिटी जांच की जा रही है.

Advertisement

इजरायल और हमास के बीच एक साल से भी ज्यादा चली जंग पर रोक लगाने का रास्ता तलाश्ने के लिए युद्ध विराम पर समझौता हुआ है. इसे चरणबद्ध लागू किया जाना है. समझौते के मुताबिक, पहले 42 सप्ताह में बंधकों की रिहाई होनी है. कमोबेश 33 इजरायली नागरिक अभी हमास की कैद में हैं. इनमें से रविवार को तीन बंधकों की रिहाई होनी है, जिनके नाम हमास ने इजरायल को सौंपे हैं.

इजरायल और हमास की जंग पर युद्ध विराम का पहला चरण रविवार को सुबह 8.30 बजे से लागू होना था. इजरायली मीडिया के मुताबिक, हमास ने बंधकों की लिस्ट देने में देरी की और फिर इसे 11.15 बजे से लागू किया गया. पहले दिन तीन महिला बंधकों को रिहा किया जाना है. इससे पहले इजरायली सेना ने गाजा में अपने आखिरी चरण की बमबारी की, और दावा किया कि हमास के ठिकानों को तबाह किया गया है.

हमास की बंधक से रिहा होने वाली एक बंधक रोमी गोनेन भी शामिल हैं. टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उनके भाई ने बताया कि उनकी बहम भी आज रिहा होने वाली बंधकों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें नोवा फेस्टिवल से हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को बंदी बना लिया था. बताया जा रहा है कि उस दिन उनके तीन दोस्त मारे गए थे.

Advertisements