Vayam Bharat

बरेली: पत्रकार पर हमला करने वाले दबंग सहित अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज़

बरेली: शनिवार को कचहरी परिसर के पास एक पत्रकार को खबर से नाराज दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर जमकर मारा पीटा मारपीट मे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया था!उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था कोतवाली में उसके ऊपर हमला करने वाले दबंग युवक व उसके अज्ञात साथियों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है.

Advertisement

एक चैनल के पत्रकार ने कुछ दिन पहले खबर चलाई थी जिससे नाराज होकर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व सांसद की कोठी के पास रहने वाले दबंग ने अपने साथियों के साथ पत्रकार को कचहरी के पास घेर लिया!इसके बाद उन्हें जमकर पीटा जिससे पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था.

थाना कोतवाली पुलिस ने दबंग और उसके चार और पांच अज्ञात साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements