दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में जमकर तकरार मची हुई है. शनिवार को आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगा था. रविवार को इसे लेकर भाजपा के नई दिल्ली विधानसभा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल झूठी कहानी बना रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को वह 20 हजार वोटों से पराजित करेंगे.
केजरीवाल की गाड़ी पर हमला के बाद आप नेताओं ने आरोप लगाया था कि परवेश वर्मा के गुंडों द्वारा उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया था. परवेश वर्मा की ओर से रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया. इसमें उन्होंने लिखित देते हुए दावा किया कि वह अरविंद केजरीवाल को बीस हजार वोट से पराजित करेंगे.
झूठी कहानी बना रहे हैं आप नेता
परवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि जिस वाहन में अरविंद केजरीवाल बैठकर जा रहे थे. उस गाड़ी ने तीन स्थानीय युवकों को पहले टक्कर मारी, लेकिन अब आप की ओर से उन पर हमले की झूठी कहानी गढ़ी जा रही है. उन्होंने कहा कि इसकी चुनाव आयोग में शिकायत की गई है और चुनाव आयोग को यह वीडियो भी सौंप दिए गए हैं.
केजरीवाल पर हमला करने वालों को उनका गुंडा करार दिये जाने पर परवेश वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के सभी एक लाख वोटर्स उनके परिवार के हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके गुंडे हैं. ये तीनों युवक स्थानीय मतदाता थे. ये युवक केजरीवाल से नौकरियों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते थे.
उन्होंने कहा किपहले उनकी पार्टी के लोगों मे कहा कि मेरे (परवेश) गांव के लोग थे. बाद में मैंने बताया कि ये लोग वाल्मिकी समाज के हैं. क्या अपनी गाड़ी से दलितों को कुचलेंगें केजरीवाल? वहां तेज गाड़ी चलाने की जरूरत ही नहीं थी. उन्होंने कहा कि हो सकता है गाड़ी से कुचलने की कोशिश के बाद किसी ने पत्थर उछाला हो, लेकिन उनकी पार्टी ने हल्ला किया कि केजरीवाल पर हमला हो गया.
उन्होंने कहा किरोहित और शैंकी जिसका नाम आम आदमी पार्टी ले रही है, क्रिमिनल बता रही है, वो इस वीडियो में केजरीवाल का फूलों/गदा के साथ स्वागत करते दिख रहे हैं. जब स्वागत कर रहे हैं तब ठीक है.. जब सवाल पूछा वाल्मिकी समाज के लोगों ने तो उनको गाड़ी से कुचलने की कोशिश की गई. जब उनको इनकी जरूरत थी को ये अच्छे थे, जब उनको इनकी जरूरत नही तो ये गुंडे हो गए?
केजरीवाल पर हमले को लेकर बड़ा आरोप
परवेश वर्मा ने यह भी दावा किया कि चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के काफिले में 50 वाहन से अधिक शामिल होते हैं. उनके साथ एके 47 और अन्य आग्नेयास्त्रों से लैस पंजाब पुलिस के 350 जवान भी साथ रहते हैं.