Vayam Bharat

5 साल के प्यार का खौफनाक अंत: गला घोंटकर की हत्या, शव को फंदे से लटकाया; सुसाइड मान रही थी पुलिस, ऐसे हुआ खुलासा”

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा. अब उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भारत नगर में एक युवती की हत्या हुई है. यह वारदात युवती के प्रेमी ने ही अंजाम दिया है. इन दोनों के बीच पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि तीन महीने पहले आरोपी को शक हो गया कि युवती उसे धोखा दे रही है. इसके बाद आरोपी मौका देखकर युवती के घर में घुस गया और गला घोंट कर हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी ने शव को फंदे से लटका दिया. इसे देखकर एक बार तो पुलिस भी इसे आत्महत्या मानने लगी थी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद यह वारदात खुलकर सामने आ गई.

Advertisement

मामला गुरुवार-शुक्रवार की रात का है. शुक्रवार की सुबह जब युवती अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवालों ने खुद अंदर जाकर देखा. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस के मुताबिक मृत युवती की पहचान सानिया शाहिद के रूप में हुई है. वह अपने घर में ही मुहल्ले के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी. वहीं आरोपी की पहचान शाकिर सलीम के रूप में हुई है. वह एक कंपनी के लिए डिलीवरी का काम करता था. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.

शव देखकर पुलिस भी मान रही थी सुसाइड

सानिया शाहिद के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी सुसाइड किया है. बताया कि उनकी बेटी का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. उस समय शव की स्थिति देखकर पुलिस ने भी सुसाइड केस का मामला बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि नहीं हुई. बल्कि पता चला कि युवती की गर्दन पर चोट के निशान हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले को मर्डर केस में परिवर्तित कर दिया है.

सीसीटीवी कैमरे में दिखा आरोपी

दिल्ली में डीसीपी उत्तर-पश्चिम भीष्म सिंह के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इस दौरान एक कैमरे की फुटेज में आरोपी पड़ोसी की छत के रास्ते युवती के घर में घुसते देखा गया. इसके बाद पुलिस ने फुटेज में आरोपी की पहचान की और फिर उसे अरेस्ट किया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि पड़ोसी के मकान की पाइप के सहारे उसकी छत पर चढ़ा और रेलिंग फांद कर युवती के घर में घुसा था.

 

Advertisements