उत्तर प्रदेश सरकार की खनन नीतियों को धता बताते हुए अवैध खनन माफिया ज़मीन क्या पाताल तक खोद डालनें पर आमादा हैं. जिले में जोरों पर चल रहे अवैध खनन का असर यह है कि खेत-खलिहानों से लेकर तालाब पोखरों को मनमाने ढंग से खोदा जा रहा है जहां अत्यधिक खनन से ग्रामीणों से लेकर जीव जंतुओं के जीवन को भी खतरा उत्पन्न हो गया है.
मिर्ज़ापुर जिले में सक्रिय हुए खनन माफियाओं ने बंजर जमीन को पाताल तक खोद डाली है. दिन तो दिन रात के अंधेरे में भी अवैध मिट्टी का खनन जोरों से हो रहा है। मजे की बात है कि इसकी कानों कान जिला प्रशासन को भनक तक नहीं हो पा रही है. करोड़ों का खनन बदस्तूर जारी है. जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र, कटरा कोतवाली तथा लालगंज मड़िहान थाना क्षेत्र में भी धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है.
दबी जुबान आसपास के लोग बताते हैं कि इलाकाई पुलिस का जहां मिट्टी खनन माफियाओं को खुला संरक्षण रहता है, वहीं संबंधित महकमा भी आंखें मूंदे हुए पड़ा हुआ है. जानकार सूत्रों के अनुसार एक रात का हजारों रुपए लेते है इलाकाई थानों के कारखास तब जाकर अवैध खनन और परिवहन होता है. अवैध मिट्टी खनन से पर्यावरण को जहां भारी नुकसान पहुंच रहा है तो वहीं अत्यधिक गहराई तक खनन होने से आसपास के लोगों सहित जंगली जीव जंतुओं को भी खतरा बना हुआ रहता है. बताया जा रहा है कि जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लंका पहाड़ी का गांव में भी इन दिनों धड़ल्ले से अवैध खनन जोरों पर चल रहा है.
सड़क पर अधिकारी तो गांव की गलियों में फर्राटा भर रहे हैं खननकर्ताओं के वाहन
बताते चलें कि, मिर्ज़ापुर जिले में अवैध खनन परिवहन से लेकर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारी रात में जनपद के मुख्य मार्गों से लेकर हाईवे पर बराबर भ्रमण करते हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर बेख़ौफ़ खनन माफियाओं गांवों में ग्रामीण सड़कों से लेकर कच्चे मार्गों पर फर्राटा भरते हुए दिखाई दे रहे हैं। यों कहें कि अधिकारी डाल-डाल तो अवैध खनन माफिया पात-पात की तर्ज़ पर चल रहे हैं. जिले में इन दिनों जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में बीती रात एसडीएम सदर गुलाब चंद्र, खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी से अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप देर मचा रहा है. इस दौरान रात्रि में अवैध मिट्टी खनन करते हुए डंपर पकड़ाया है.
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशानुसार एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के निर्देशन में उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चंद्र द्वारा खनन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन की सूचना पर कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा पुलिस चौकी रेलवे ब्रिज के पास एक डंपर अवैध मिट्टी खनन परिवहन करते पकड़ा गया. एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने क्षेत्र में हो रहे अवैध मिट्टी एवं बालू खनन को गंभीरता से लेते हुए सघन छापेमारी अभियान चला दिया है, जिससे अवैध खनन करने वालो में दहशत व्याप्त है, आकस्मिक छापेमारी में एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के साथ नायब तहसीलदार सदर चंद्रगुप्त सागर एवं सुरेंद्र कुमार, खनन विभाग के अधिकारी पुलिस टीम शामिल रही है.