Uttar Pradesh: सहारनपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोहत्या, लव जिहाद और धर्मांतरण के बढ़ते मामलों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्टरेट पर जाम लगा दिया.
Advertisement
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और अधिकारियों को बुलाकर ज्ञापन सौंपने की मांग की।इस प्रदर्शन के चलते आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी फंसी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें तुरंत निकालने का प्रबंध किया.
मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने कार्यकर्ताओं से बात की और उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और उग्र होगा, प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटाया गया.
Advertisements