सोनभद्र: करमा थाना क्षेत्र के केकराही बाजार में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के वक्त घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण यह हादसा हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार
पटेहरा गांव का रहने वाला विनोद कुमार (35 वर्ष) अपनी ऑटो से किसानों की सब्जी लेकर हिन्दूवारी मंडी जा रहा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक बोलेरो ने उसकी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद विनोद कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि का बयान
पटेहरा गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुआ है विनोद कुमार की हालत काफी गंभीर है. उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.