अनूसया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास, कान फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब

कोलकाता की एक्ट्रेस अनूसया सेनगुप्ता ने कान फिल्म फेस्टिवल 2024 में इतिहास रचते हुए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली वो पहली इंडियन बन गई हैं। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘शेमलेस’ के लिए मिला है। अनूसया को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ में उनकी परफॉर्मेंस के लिए मिला है। इसके साथ ही वे कांस के इतिहास की पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। अनसूइया अपनी एक्टिंग के अलावा स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। उनका बोल्ड और देसी अंदाज हर किसी को भाता है।

Advertisement1

अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में रचा इतिहास

अनसूया सेनगुप्ता ने इस ऐतिहासिक अवार्ड को “दुनिया भर में समलैंगिक समुदाय और अन्य हाशिए पर रहने वाले समुदायों को बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ने के लिए जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए’ को समर्पित किया है। अनसूया ने अपनी स्पीच में कहा, “अपनी समानता के लिए लड़ने के लिए आपका समलैंगिक होना जरूरी नहीं है, यह समझने के लिए कि आपको मुख्यधारा से हटाना दयनीय है, तो फिर आपको ऐसे समुदाय में जाने की जरुरत नहीं है।”

कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता?

अनसूया एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ प्रोड्क्शन डिजाइनर भी हैं। अनसूया को मुंबई में प्रोड्क्शन डिजाइनर के तौर पर जाना जाता है। फिलहाल वह गोवा में रहती हैं। अनसूया ने एक्ट्रेस नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता के नेटफ्लिक्स शो ‘मसाबा-मसाबा’ का सेट तैयार किया था। कोलकाता की रहने वालीं अनसूया ने अपनी पढ़ाई जादवपुर यूनिवर्सिटी (कोलकाता) से की है।

अनूसया की फिल्‍म ‘शेमलेस’

‘द शेमलेस’ भारतीय कलाकारों की फिल्म हैं, जो कान्स में गई थी। इस बार 10 से ज्यादा भारतीय कलाकारों की फिल्म ‘कान्स 2024’ में अपना दमखम दिखाने गई है। कान्स में फिल्म ‘द शेमलेस’ यूएन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में नॉमिनेट थी। इस फिल्म की कहानी भारत की दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म उन दो भारतीय महिलाओं की कहानी है जो अपनी परिस्थितियों से भागने की कोशिश में लगी हुई हैं।

Advertisements
Advertisement