Vayam Bharat

Bihar: सुपौल में चलती ट्रेन से कूदा युवक, पहिए में फंसकर गंवा दी जान

सुपौल: सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड के बैजनाथपुर रेलवे हाल्ट पर सोमवार की संध्या राज्यरानी एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया. जख्मी युवक को उसके परिवार के सदस्य इलाज के लिए दरभंगा ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.

Advertisement

मृतक का नाम पवन कुमार बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सुपौल से यूरिया की बोरी लेकर ट्रेन से अपने घर जा रहा था. बैजनाथपुर रेलवे हाल्ट पर पहुंचने से पहले उसकी आंख लग गई. हाल्ट से गाड़ी खुली तो उसकी आंख खुली तो यूरिया की बोरी नीचे गिरा दिया और खुद ट्रेन से कूद गया.

इस दौरान उसकी बांह ट्रेन के पहिए में फंसकर कट गई. स्वजन उसे दरभंगा ले जा रहे थे लेकिन मौत हो गई.

Advertisements