Vayam Bharat

नेशनल जिमनास्टिक चैंपियनशिप में तीन सगी बहनों ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास, जम्मू में हुई प्रतियोगिता..

कहा जाता है कि बेटियां जहमत नहीं रहमत होती हैं. यदि इन्हें इल्म और हुनर से सवांरा जाए तो केवल दो घर ही नहीं, बल्कि पूरे मुल्क का नाम रोशन होता है. उत्तर प्रदेश गाजीपुर में बारा गांव की रहने वाली तीन बेटियों ने भी कुछ ऐसा किया है कि उनके ऊपर पूरा गांव गर्व कर रहा है.ये तीनों बेटियां सगी बहनें हैं और इन्होंने जम्मू में पिछले दिनों आयोजित राष्ट्रीय जिमनास्टिक चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है.

Advertisement

उनकी जीत पर गांव में जश्न का माहौल है. जानकारी के मुताबिक इसी महीने 10 से 13 जनवरी तक जम्मू में जिमनास्टिक की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. इस प्रतियोगिता में देश भर से विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था. इनमें गाजीपुर के बारा गांव के रहने वाले तनवीर आलम की तीनों बेटियां आफिया जमाल, आलिया जमाल और आतिका जमाल भी शामिल हैं.

चंडीगढ़ में रहते हैं पिता

तनवीर आलम सेना की नौकरी से रिटायर होने के बाद चंडीगढ़ में रहते हैं. इस प्रतियोगिता में आफिया और आलिया ने सीनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता है तो आतिका ने सब जूनियर वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है. तनवीर आलम के मुताबिक साल 2015 में बड़ी बेटी आफिया ने जिमनास्टिक में अभ्यास शुरु किया था. उसे देखकर उसकी दोनों बहनों ने भी इस खेल में हिस्सा लेना शुरू किया.

2022 में भी जीता था पदक

आफिया और आलिया ने वर्ष 2022 में चंडीगढ़ में हुई जिमनास्टिक की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसमें इन्होंने स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीते थे. अब एक बार फिर तीनों बहनों ने एक साथ कांस्य पदक जीता है. तीनों बेटियों की इस उपलब्धि पर गांव के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया और तीनों बेटियों को ही लगातार आगे बढ़ते रहने की शुभकामना दी है.

Advertisements