Vayam Bharat

सैफ के हमलावर शरीफुल की बांग्लादेश से बंगाल तक की एंट्री: केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार का बड़ा दावा..

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. तीन दिन पहले उनके घर पर ही चाकू से हमला किया गया. पुलिस ने आरीपी शरीफुल शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार आरोपी व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक है. वह अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में घुसा था और मुंबई में रह रहा था. अब इसे लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है. पश्चिम बंगाल बीजेपी ने बांग्लादेश से घुसपैठ के मुद्दे पर राज्य की ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement

बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने दावा किया कि आरोपी बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल के नादिया से भारत में घुसा और मुंबई जाकर सैफ अली खान पर हमला बोला.

नादिया से भारत में प्रवेश किया था आरोपी

सुकांत मजूमदार ने कहा, “दीदी से प्रेरणा मिली है. आरोपी नादिया होकर भारत में आया. सैफ अली खान पर यह हमला सुनकर विपक्ष उछल पड़ा था. आरोप लगाया गया था कि भाजपा शासित राज्य हिंदू राज्य बन गया है. वहां मुसलमानों को कोई सुरक्षा नहीं है. जब पकड़ा गया तो पता चला कि आरोपी ममता बनर्जी के राज्य से होते हुए मुंबई गया था. इंडिया गठबंधन को अब ममता बनर्जी से पूछना चाहिए.”

हालांकि, राज्य मंत्री अरूप बिस्वास इस मामले पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते. उन्होंने कहा, “यह वांछनीय नहीं है.” अगर लोग अपने घरों के अंदर सुरक्षित नहीं हैं, तो केंद्र में जो भी सत्ता में होगा, उसे जवाब देना होगा. अगर मशहूर हस्तियों के लिए सुरक्षा नहीं है, तो आम लोगों के लिए सुरक्षा कहां है?”

बांग्लादेश से घुसपैठ बना बड़ा मुद्दा

बता दें कि घुसपैठ का मुद्दा भारत में, विशेषकर पश्चिम बंगाल में, एक बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दा है. भारत-बांग्लादेश की सीमा पर कई ऐसे स्थान हैं जहां कंटीली तारें नहीं हैं. बीएसएफ दावा करता आ रहा है कि कुछ भारतीय दलाल इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश में प्रवेश कराने में मदद कर रहे हैं. मोहम्मद शरीफुल ने भी उन्हीं की मदद से भारत में प्रवेश किया है.

मुंबई पुलिस का दावा है कि भारतीय दलालों ने भारी रकम के बदले शरीफुल को देश में प्रवेश कराने में मदद की थी. ज्ञात है कि घुसपैठियों ने पहले रेकी करते हैं फिर सर्दियों की रात का फायदा उठाकर वह भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया. फिर वे देश के विभिन्न हिस्सों में चले जाते हैं और अपनी पहचान छिपाकर वहां रहने लगते हैं.

Advertisements