Vayam Bharat

Madhya Pradesh: टी स्टॉल पर दो गुटों में विवाद, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Madhya Pradesh: रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रेलवे मोड़ के पास अवैध हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि घटना रेलवे मोड़ स्थित एक टी स्टॉल की है. जहां दो गुटों के विवाद में आरोपी कुलदीप सिंह ने बंदूक तान दी, विवाद की जानकारी मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement

रीवा शहर में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के दौरान पिस्टल तानने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के बाद भागे आरोपी की पहचान की और फिर आरोपी को गिरफ्तार कर झाड़ियों में छिपाकर रखी पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिया. मामला रीवा शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रेलवे फ्लाईओवर के पास स्थित थलाइवा टी स्टाल का है, जहां कल रात दो पक्षों के बीच मामूली विवाद के दौरान आरोपी युवक ने पीड़ित की कनपटी पर पिस्टल तान दी.

घटना की सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गया, लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो मामला साफ हो गया. सिविल लाइंन थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश साहू ने जानकारी देते हुए बताये कि 15 जनवरी को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र निवासी कुलदीप सिंह अपने एक दोस्त के साथ रेलवे फ्लाईओवर के पास स्थित थलाइवा टी स्टाल पर आया था.

जहां पहले से वहां मौजूद एक युवक से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया, इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी वहां से फरार हो चुका था. लेकिन वहां लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक, घटना वाले दिन ही आरोपी ने वारदात में इस्तेमाल तमंचा इटौरा बाईपास स्थित झाड़ियों में छिपा दिया था, जिसे आरोपी की पहचान पर बरामद कर लिया गया.

फिलहाल मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.

Advertisements