Vayam Bharat

मुकेश-नीता अंबानी ने की ट्रंप से मुलाकात, शपथ ग्रहण में होंगे शामिल, शेयर की फोटो 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी यानी सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. दुनिया के कई दिग्गज इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. इसके लिए मेहमानों का वॉशिंगटन पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. शपथ ग्रहण से पहले आज डिनर का आयोजन होगा. इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी भी इस आयोजन में शामिल होंगे. अंबानी दंपति ने इस कार्यक्रम से पहले नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. मुकेश और नीता ने 18 जनवरी को वाशिंगटन में एक निजी रिसेप्शन में भी भाग लिया.

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी उन 100 ग्लोबल लीडर्स और प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था. इस निजी आयोजन के एक वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप को अतिथियों को संबोधित करते हुए देखा गया, जिसमें मुकेश और नीता भी मौजूद थे.

बता दें कि अंबानी परिवार और ट्रंप परिवार के बीच लंबे समय से करीबी संबंध रहे हैं. 2017 में ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट के दौरान जब इवांका ट्रंप हैदराबाद आई थीं, तब मुकेश अंबानी उस प्रोग्राम में शामिल हुए थे. 2020 में डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान भी मुकेश अंबानी कई आयोजनों में शामिल हुए थे. ये रिश्ता साल 2024 में तब और गहरा हुआ जब इवांका ट्रंप, उनके पति जैरेड कुशनर और उनकी बेटी अरेबेला रोज अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के आयोजनों में शामिल होने के लिए जामनगर, गुजरात पहुंचे थे.

शपथ ग्रहण के बाद होगा उद्घाटन भाषण  

ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को आयोजित होगा, जो इस बार वॉशिंगटन डीसी की कड़ाके की ठंड के कारण 1985 के बाद से इनडोर किया जाएगा. इस दिन पारंपरिक चर्च सेवा, व्हाइट हाउस चाय पार्टी और कैपिटल में शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप का उद्घाटन भाषण होगा.

ये दिग्गज करेंगे शिरकत

इस आयोजन में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. अन्य प्रमुख अतिथियों में एलन मस्क, जेफ बेजोस, मार्क जकरबर्ग, सुंदर पिचाई जैसे वैश्विक व्यवसायी और बराक ओबामा, कमला हैरिस और हिलेरी क्लिंटन जैसी राजनीतिक हस्तियां भी शामिल होंगी.

ट्रंप की शानदार जीत

2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर निर्णायक जीत दर्ज की. ट्रंप ने 312 इलेक्टोरल वोट्स हासिल किए जबकि हैरिस को 226 वोट मिले. उन्होंने अहम स्विंग स्टेट्स जीतकर 2020 में जीते सभी राज्यों को बरकरार रखा और नेवादा जैसे पारंपरिक डेमोक्रेटिक राज्य को भी पलट दिया

Advertisements