Vayam Bharat

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट की बैठक संपन्न, संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प

उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या में प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट, शाखा अयोध्या की बैठक का आयोजन किया गया. इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व अध्यक्ष कृपा शंकर पांडे और वर्तमान अध्यक्ष प्रोफेसर के एम सिंह सहित कई गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Advertisement

बैठक में प्रोफेसर के एम सिंह को अध्यक्ष चुने जाने पर फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने प्रेस क्लब और पत्रकारों को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया. वहीं, महामंत्री अमित मिश्रा ने संगठन को और अधिक मजबूत करने तथा पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने का वादा किया.

 

बैठक में एन यू जे के राष्ट्रीय महामंत्री त्रियुग नारायण तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज पांडे, महामंत्री अमित कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे.

पदाधिकारियों ने संगठन की एकता और मजबूती पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा करना संगठन की प्राथमिकता होगी.

Advertisements