गौरेला पेंड्रा मरवाही: भालू के रहवासी क्षेत्र मरवाही में इन दिनों शिकारी सक्रिय हो गए जो वन विभाग के पकड़ से अब तक दूर हैं, मरवाही के जंगलों में शिकार के लिए बिछाए गए फंदे में एक बार फिर मादा भालू और उसका शावक फंदे में फंसा मिला है.
दरअसल मामला मरवाही वनपरिक्षेत्र के साल्हेकोटा गंगनई नेचर कैंप के पास का है. जहा मादा भालू और उसका 8 साल शावक दोनों शिकारियों के लगाए फंदे में फंसा मिला. स्थानीय युवकों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, पर वन विभाग टीम की मामले में तत्परता नही दिखी और आखिरकार वयस्क भालू की मौत हो गई जबकि उसका शावक इस फंदे में फंसा रहा जिसे स्थानीय लोगो ने बड़ी बहादुरी से भालू के शावक को फंदे से बाहर निकलकर उसे बचाया. फिलहाल शावक की हालत ठीक है.
वन विभाग के डीएफओ रौनक गोयल ने बताया कि गाड़ी के क्लच वायर से फंदे को बनाया गया था. स्थानीय लोगों की मदद से शिकारियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.जल्द ही शिकारियों को पकड़ लिया जाएगा.
बहरहाल गगनई नेचर कैंप के आसपास का इलाका घने जंगलों से घिरा है. घना जंगल होने के चलते यहां बड़ी संख्या में जंगली जानवरों का सुरक्षित रहवास है ऐसे में शिकार के लिए फंदे बिछाने वाले लोग कब तक वन विभाग के पकड़ में आते हैं देखने वाली बात होगी.