संभल में 24 नवंबर को हुए दंगों के मामले में जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया था. जिसने एक दिसंबर को जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार के साथ संभल की शाही जामा मस्जिद समेत दंगा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया था. अब यूपी सरकार के जरिए संभल दंगों की जांच के लिए गठित 3 सदस्यीय ज्यूडिशियल कमीशन 21 जनवरी को मामले की सुनवाई करेगा. आज यानी 20 जनवरी को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है.
मुरादाबाद कमिश्नर सिंह ने बताया, “यह आयोग का दूसरा दौरा होगा और वास्तविक जांच की शुरुआत होगी।” उन्होंने बताया, “1 दिसंबर को पहले दौरे के दौरान, पैनल ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें उपद्रव वाले क्षेत्र और मुख्य संरचना (जामा मस्जिद) शामिल थी. मंगलवार को वे आधिकारिक तौर पर बयान दर्ज करने के लिए लोगों और पुलिस से बातचीत करेंगे.” 1 दिसंबर को पैनल ने शाही जामा मस्जिद सहित दंगा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया, जिसमें एसएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार भी शामिल थे.
न्यायिक जांच आयोग के सचिव सोहन लाल ने कहा, “पूर्व सूचना के बावजूद आयोग को अब तक कोई लिखित बयान नहीं दिया गया है.” आयोग अब दंगों के बारे में अपने बयान साझा करने के इच्छुक लोगों से लिखित बयान स्वीकार करने के लिए संभल में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के गेस्टहाउस में एक सत्र आयोजित करेगा. अधिकारियों ने उन व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया है जो पैनल के दौरे से पहले लिखित में अपना बयान देना चाहते हैं. मस्जिद के दूसरे चरण के दौरान हिंसा भड़क उठी.
जारी बयान के मुताबिक, अब 21 जनवरी को ज्यूडिशियल कमीशन के सदस्य संभल के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लोगों से लिखित बयान लेंगे. संभल दंगों से संबंधित न्यायिक जांच आयोग लखनऊ के सचिव सोहन लाल के हवाले से जिला सूचना विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि संभल दंगों पर 11 दिसंबर को त्रिस्तरीय न्यायिक आयोग का गठन किया गया था, जिस पर लोगों से बयान दर्ज कराने के लिए सूचना भी प्रकाशित हुई लेकिन अभी तक कोई बयान नहीं मिला है.
सर्वे के दौरान हुई थी हिंसा
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति अपना बयान प्रस्तुत करना चाहता है, उसे 21 जनवरी को आयोग के समक्ष लिखित रूप में प्रस्तुत करना चाहिए. पिछले साल 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर एक सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें चार लोग मारे गए और कई जख्मी हो गए.
चर्चा में क्यों है संभल
गौरतलब है कि संभल में मौजूद शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही संभल में तनाव है, इतना ही नहीं संभल में पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस ने संभल में कई अवैध संपत्तियों को जब्त किया है और नष्ट भी किया.