Vayam Bharat

अंबिकापुर: मंत्री केदार कश्यप के आदेश पर चला प्रशासन का बुलडोजर, महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

अंबिकापुर : मंत्री केदार कश्यप के निर्देश पर प्रशासन ने आज महामाया पहाड़ पर अतिक्रमण कर रहे लोगों के घरों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्यवाही वन विभाग द्वारा अतिक्रमण करने वाले घरों पर नोटिस चस्पा करने और घर खाली करने का अल्टीमेटम दिए जाने के दो दिन बाद की गई.

Advertisement

बीते सप्ताह वन विभाग ने 60 घरों पर नोटिस चस्पा कर उन्हें निर्धारित समय सीमा में घर खाली करने का आदेश दिया था. नोटिस के बावजूद जब लोग घर खाली करने के लिए तैयार नहीं हुए, तो प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को तेज कर दिया.

 

आज सुबह 500 से अधिक सुरक्षा बलों की उपस्थिति में वन विभाग, राजस्व विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया। यह कदम प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और वन भूमि पर अवैध कब्जे को रोकने के लिए उठाया गया है.

प्रशासन का कहना है कि यह कार्यवाही बिना किसी भेदभाव के की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी अतिक्रमणकारियों को न्याय मिल सके.

 

Advertisements