Vayam Bharat

धार्मिक मेले में श्रद्धालुओं को परोसी थूक कर बनाई रोटी, आमिर और फिरासत गिरफ्तार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक स्टॉल पर रोटियों पर थूक कर बनाने का मामला सामने आया है. फिलहाल स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया और मामले में पूछताछ कर रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

Advertisement

पुलिस ने रविवार को बताया कि बागेश्वर में चल रहे उत्तरायण मेले में लगाए गए एक फूड स्टॉल पर रोटियों पर थूकने के आरोप में उत्तर प्रदेश के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि सोशल मीडिया पर नुमाइश खेत मैदान में इस कृत्य को कैद करने वाला एक वीडियो सामने आने के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया.

श्रद्धालुओं को परोसी जा रही थी रोटी

आरोपियों की पहचान आमिर (30) और फिरासत (25) के रूप में हुई है, जिन्हें अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि बागेश्वर में उत्तरायण मेले में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को परोसी जा रही रोटियों पर थूकने वाले दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद इसकी पुष्टि हुई. बागेश्वर के जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगई ने बताया कि घटना 17 जनवरी को हुई थी.

जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की संभावना को देखते हुए हमने तत्काल कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि जिस दुकान में घटना हुई, उसे बंद करा दिया गया है. बागेश्वर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पांडे ने बताया कि दोनों के खिलाफ सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

Advertisements